HAJIPUR : डीआरआई की टीम ने हाजीपुर स्टेशन से दो तस्करों को 4 किलो 996 ग्राम सोना के साथ गिरफ्तार किया। इसकी बाजार में कीमत 3 करोड़ 5 लाख 26 हजार रुपये से अधिक बताई जा रही है। गिरफ्तार दोनों लोग उत्तरप्रदेश के हैं। ये सोने की डिलेवरी गोरखपुर में करने वाले थे। इन की निशानदेही पर गोरखपुर में जिस सरगना को इसकी डिलेवरी होनी थी, उसे भी डीआरआई ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 40 लाख रुपये कैश भी बरामद किए गए हैं।
बताया जाता है कि जब्त सोना पांच ईंटों के रूप में हैं। प्रत्येक के दो टुकड़े किए गए हैं। सोना म्यांमार से तस्करी से मंगवाया गया था और आपूर्ति गोरखपुर में देनी थी। न्यू जलपाईगुड़ी से गोरखपुर तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन में दोनों तस्कर एक स्ट्रॉली बैग में इस सोने को कपड़ों के बीच छिपाकर रखे हुए थे। गुप्त सूचना पर डीआरआई ने ट्रेन के हाजीपुर स्टेशन पर रुकते ही इसे घेरकर दोनों को दबोच लिया। फिलहाल इनसे सभी पहलुओं को लेकर पूछताछ चल रही है। इसमें कई तरह के खुलासे होने की संभावना है।