देहरादून की रोज सेंटेड लीची का बाग अब मुजफ्फरपुर में भी लहलहाते हुए देखा जाएगा। जिले में बाग लगाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। सरैया एफपीओ के द्वारा बाग लगाया जायेगा। एमबीआरआइ भटौलिया के संस्थापक अविनाश कुमार ने जानकारी दी कि उन्होंने अपने बाग में एक रोज सेंटेड लीची का पौधा लगाया था, जो इस बार फला है। वह अभी से सुगंधित लग रहा है। इस प्रजाति को यहां बढ़ाने से फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि इस बार काफी मात्रा में इसकी नर्सरी लगाई जाएगी। इसे एफपीओ के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मात्रा में लोगों के बीच ले जाने का काम किया जाएगा। इस लीची में मुजफ्फरपुर के मौसम सहने की क्षमता है। रोज सेटेंड लीची काफी टिकाऊ और फ्लेवर वाली होती है। इसकी गुठली छोटी और छिलका पतला होता है। यह एक पेड़ में औसतन एक क्विंटल से 2 क्विंटल तक फल प्राप्त कर सकते हैं।