मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज में इस वर्ष और पिछले वर्ष इंटर पास साइंस फैकल्टी स्टूडेंट्स के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है। 28 अप्रैल को एचसीएल कंपनी की ओर से प्लेसमेंट होगा। उक्त बात की जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओपी राय ने दी है। उन्होंने बताया कि एचसीएल टेकबी प्रोग्राम के तहत इन छात्रों का चयन आईटी इंजीनियर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, डिजाइन इंजीनियर आदि में किया जाएगा। इसमें चयन लिखित परीक्षा के आधार पर की जायेगी। प्राचार्य ने कहा कि पिछले वर्षों में छात्रों के प्लेसमेंट के लिए बहुत प्रयास किए गए हैं। कॉलेज का प्लेसमेंट सेल आईक्यूएसी के सहयोग से छात्रों के लिए समय-समय पर प्रोफेशनल डेवलपमेंट सत्र का आयोजन भी करता है। रोजगार क्षमता बढ़ाने के कौशल जैसे रिज्यूम निर्माण, साक्षात्कार कौशल और समूह चर्चा तकनीक, तार्किक तर्क और योग्यता कौशल आदि में उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है।
Pooja
Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,... More by Pooja