होली के अवसर पर हर साल बिहार के ज्यादातर नागरिक वापस अपने घर की ओर रुख करते हैं. इस दौरान अचानक से ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. रेलवे ने इसे देखते हुए खास इंतजाम किए हैं. ताकि यात्रियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. पहले से ही होली पर बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया जा चुका है. इसके बावजूद रेलवे ने कुछ और स्पेशल ट्रेनों को इसमें जोड़ा है.

देश के विभिन्न राज्यों से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. पूर्व में घोषित ट्रेनों के अलावा पांच और होली स्पेशल ट्रेनें गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर के रास्ते चंडीगढ़ से कटिहार तथा सरहिंद से जयनगर के लिए चलाई जाएगी. इसके पहले 69 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की सूचना दी जा चुकी है.

इन पाचों स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल यहां देखें

इसमें पहली जयनगर-सरहिंद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन है. गाड़ी संख्या 04534 जो 22 मार्च को सरहिंद से 13.00 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 13.50 बजे हाजीपुर रुकते हुए 19.45 बजे जयनगर पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 04533 जो 23 मार्च, 2024 को 23.30 बजे प्रस्थान कर रविवार को 04.55 बजे हाजीपुर रुकते हुए सोमवार को 05.15 बजे सरहिंद पहुंचेगी. इस दौरान यह गोरखपुर-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा इन स्टेशनों पर रुकेगी.

दूसरी कटिहार-चंडीगढ़ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन है. गाड़ी संक्या 04538 चंडीगढ़ से 23 मार्च को 19.15 बजे प्रस्थान कर रविवार को 17.35 बजे हाजीपुर रुकते हुए 23.45 बजे कटिहार पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 04537 कटिहार से 25 मार्च, 2024 को 04.00 बजे प्रस्थान कर 10.03 बजे हाजीपुर रुकते हुए मंगलवार को 09.40 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. इस दौरान यह गोरखपुर-हाजीपुर-बरौनी इन स्टेशनों पर रुकेगी.

इसी क्रम में तीसरी ट्रेन कटिहार-अम्बाला कैंट फेस्टिवल स्पेशल है. गाड़ी संख्या 04539 कटिहार से 23 मार्च, 2024 को 04.00 बजे प्रस्थान कर 10.03 बजे हाजीपुर रुकते हुए रविवार को 09.00 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी. इस दौरान यह बरौनी-हाजीपुर-गोरखपुर इन स्टेशनों पर रुकेगी.

Source : Aaj Tak

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD