बिहार के छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल राज्य में MBBS की 200 सीटें बढ़ेंगी। इसी सत्र से बढ़ी हुई सीटों पर नामांकन होंगे। एमबीबीएस की 200 सीटें बढ़ने पर राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कुल सीट 1690 हो जाएंगी। पहले सूबे के मेडिकल कॉलेजों में कुल MBBS सीट 1490 थी।
इस सत्र से पहली बार समस्तीपुर और छपरा मेडिकल कॉलेज में 100-100 सीटों पर दाखिला होगा। मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्रों को इसका फायदा मिलेगा। साथ ही इलाकों को लोगों को मरीजों के इलाज कराने में सहूलियत होगी।
अभी राज्य में पटना मेडिकल कॉलेज में 200, भागलपुर में 120, डीएमसी लहेरियसराय में 120, पटना एनएमसी में 150, मुजफ्फरपुर में 120, गया में 120, IGIMS पटना 120, GMC बेतिया में 120, GMC पूर्णिया में 120, पटना डेंटल कॉलेज में 40, रहुई डेंटल कॉलेज नालंदा में 100, बिहटा मेडिकल कॉलेज में 100 सीटें हैं।