यदि आप होली में अपने घर आए हुए और वापस अपने काम की जगह पर लौटना चाहते है तो यह खबर आपके लिए है। मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से हाेली के बाद वापस लौटने वाले रेल यात्रियों को रेलवे ने अच्छी खबर दी है। भारतीय रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। इसमें से तीन ट्रेनें मुजफ्फरपुर जंक्शन से भी चलाई जाएंगी। होली स्पेशल इन ट्रेनों का परिचालन 9 से 24 मार्च तक हाेगा।
गौरतलब है कि पूर्व मध्य रेलवे की ओर से सोमवार को इन ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई। इसमें बताया गया है कि 9 और 16 मार्च को गाड़ी संख्या 05269 मुजफ्फरपुर से बलसाड के लिए चलेगी। यह ट्रेन रात 8 बजकर 10 मिनट पर जंक्शन से खुलेगी। वहीं मुजफ्फरपुर और आनंद विहार के बीच 9 मार्च को होली स्पेशल ट्रेन 04047 चलाई जाएगी। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन से रात 11 बजे प्रस्थान करेगी। जबकि 10 से 24 मार्च तक मुजफ्फरपुर से यशवंतपुर के लिए गाड़ी संख्या 05271 का परिचालन होगा। बता दें कि यह ट्रेन साप्ताहिक है और हर शुक्रवार को दोपहर 3:30 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुलेगी।
इसके अतिरिक्त मधुबनी से दरभंगा व समस्तीपुर हाेते वाया मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते जयनगर से आनंद विहार के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलेगी। गाड़ी संख्या 05507 जयनगर-आनंद विहार वन-वे स्पेशल 10 मार्च को जयनगर से रात नौ बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन रात 9.40 बजे मधुबनी, 10.40 दरभंगा, 12.10 समस्तीपुर, 1.40 मुजफ्फरपुर, 2.40 हाजीपुर, सुबह 4.10 छपरा, 05.05 सीवान, 7 गोरखपुर, दोपहर 12.30 बजे लखनऊ, 3.30 बरेली, शाम 5.05 बजे मुरादाबाद जंक्शन पर रुकते हुए रात 7 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।