उत्तर बिहार से भी दिल्ली व मुंबई आदि महानगरों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी। पूर्व मध्य रेलवे में दस वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के लिए प्रस्ताव बनाया गया है। इसमें दो ट्रेनें उत्तर बिहार से चलाने की तैयारी चल रही है। सोनपुर रेल मंडल के बरौनी व समस्तीपुर रेल मंडल के सहरसा से वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना है। दोनों ट्रेनें मुजफ्फरपुर से गुजरेंगी। उत्तर बिहार से सेमी हाईस्पीड ट्रेन के रूप में वंदे भारत एक्सप्रेस चलने से यात्री 14 से 16 घंटे में उत्तर बिहार से दिल्ली पहुंच सकेंगे। फिलहाल, उत्तर बिहार से दिल्ली तक की सफर में 18 से बीस घंटे का समय लगता है। इसके लिए रेलवे ट्रैकों के नवीनीकरण व मेटेनेंस के काम पर जोर दिया जा रहा है। रूट में पड़ने वाले पुल-पुलियों की लाइन को भी अपग्रेड किया जा रहा है। सोनपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे से दस वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के लिए प्रस्ताव बना है। इसमें दो ट्रेनें उत्तर बिहार से दिल्ली व मुंबई के लिए है। इसके लिए सिंगल लाइन को तेजी से डबल किया जा रहा है।

nps-builders

वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन के लिए तैयारी चल रही है। रेलवे की ओर से मंजूरी मिलते ही वंदे भारत ट्रेनें चलने लगेंगी। -वीरेंद्र कुमार, सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेलवे

Prashant Honda Ramnavmi -01

मेमू रैक से जल्द पकड़ती है रफ्तार

वंदे भारत एक्सप्रेस में मेमू रैक का इस्तेमाल किया जाएगा। फिलहाल, मेमू रैक का इस्तेमाल स्थानीय स्तर पर पैसेंजर ट्रेन के अलावा महानगरों में मेट्रो ट्रेनों में होता है। मेमू रैक में अलग से इंजन की आवश्यकता नहीं होती है। इस ट्रेन में तीन जगहों पर ओएचई से बिजली आपूर्ति होती है। इससे ट्रेन आसानी से रफ्तार पकड़ लेती है। यह ट्रेन दोनों साइड से चलती है। अधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में भारतीय रेलवे में मेमू रैक का अधिक से अधिक इस्तेमाल के लिए तैयारी चल रही है।

प्रमुख विशेषताएं

● 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी वंदे भारत ट्रेन

● दोनों साइड से ट्रेन चलने के कारण समय की होती है बचत

● बजट में रेलवे ने 400 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का लिया था निर्णय

Source : Hindustan

peter-england-muzaffarpur

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *