मुजफ्फरपुर । राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन सर्वजन दवा इसी माह के 21 नवंबर से प्रारंभ होने की संभावना है। सर्वजन दावा सेवा (आईडीए ) की सफलता को लेकर शनिवार को समाहरणालय के सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता डीडीसी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने की। डीडीसी ने अभियान की सफलता को लेकर 4 दिन पूर्व ही माइक्रोप्लान शिक्षा विभाग, बाल विकास, जीविका, पंचायती राज सहित अन्य को हर हाल में उपलब्ध कराने को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कहा। वही बताया कि इस अभियान का ऑडियो व वीडियो नगर से लेकर पंचायत स्तर पर चलने वाले कचरा संग्रह गाड़ियों पर बजेगा। इससे पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर यूसी शर्मा, एसीएमओ डा. सुबाष प्रसाद सिंह एवं जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने इस अभियान की सफलता को लेकर सभी विभागों के प्रमुख को प्रशिक्षण देने और उनके माध्यम से उनके मातहतों को दिलवाने का भी कार्य योजना बताया। फाइलेरिया में चलने वाले का्यों का डाटा व व्योरा प्रस्तुत कर बताया गया कि नाइट ब्लड सर्वे में मुजफ्फरपुर का पुरे स्टेट में प्रशंसा हो रहा है। मौके पर शिक्षा, बाल विकास परियोजना व जीविका के जिला स्तरीय पदा.सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीसीएम सहित डेवलप्मेंट पार्टनर सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
फाइलेरिया उन्मूलन का डीडीसी ने पोस्टर व स्टीकर का किया विमोचन
जिला टास्क फोर्स बैठक के उपरांत फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अभियान के गति देने को लेकर डीडीसी ने इसके प्रचार-प्रसार को लेकर फाइलेरिया मुक्ति अभियान की सफलता को लेकर पोस्टर व स्टीकर का विमोचन किया। डीडीसी ने सुरक्षित दवा भरोसा उत्तम स्वास्थ्य का स्लोगन का पोस्टर व हमने है ठाना मुजफ्फरपुर को फाइलेरिया मुक्त है बनाना का डीडीसी ने विमोचन किया। पोस्टर काफी आकर्षक एवं लोगों को संदेश देने वाला है। मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर यूसी शर्मा, एसीएमओ डा. सुबाष प्रसाद सिंह एवं जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार सहित अन्य थे।