पाटण। इस बार गर्मियां रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। गुजरात समेत कई भारतीय राज्य ऐसे हैं, जहां ज्यादातर शहरों का तापमान रोज 40°C से ज्यादा दर्ज हो रहा है। ऐसे में न केवल इंसान, बल्कि वन्यजीव, पशु-पक्षियों को भी तपन से जूझना पड़ रहा है। भयंकर गर्मी में सफर के दौरान ज्यादा दिक्कत न हो, इसके लिए उत्तर गुजरात के पाटण निवासी जतिन पटेल ने गोधन से एक “तरकीब” निकाली है।
कार पर करवाई गोबर की लिपाई जतिनभाई पटेल ने अपनी कार पर गोबर की लिपाई करवाई है। उसका कहना है कि, गोबर का आवरण चढ़ने के बाद कार के अंदर बाहर की तुलना में कम गर्मी लगती है। पारा कम रहता है। जतिन ने कहा, “26 मार्च को मैं किसी काम से कालोधी गांव गया था। वहां पर एक घर पर लिपाई का काम चल रहा था। मुझे पता चला कि गर्मी से पहले इस तरह लिपाई करने से घर में ठंडक रहती है। उसके बाद मैंने सोचा कि यही काम मैं अपनी कार पर करवा लूं तो धूप में कार भी उतनी गर्म नहीं होगी।”
इसमें 5 हजार रुपए का खर्च आया जतिन बोले, “इस तरह मैंने लगभग 3 घंटे देकर, वहां कार पर गोबर का आवरण चढ़वा लिया। 5 हजार रुपए का खर्च आया। अब मैं महसूस कर रहा हूं कि, सीधी धूप के बावजूद मेरी कार के अंदर टेंपरेचर कम रहता है। मैंने यह मोबाइल एप्लिकेशन से खुद जांचा है। दिन में बाहर का टेंपरेचर जब 39 डिग्री सेल्सियस था, तो मेरी कार में उससे कम दर्ज हुआ।”
पारंपरिक चीजें इस्तेमाल करता हूं जतिन ने कहा कि, “मैं अपने घर में भी पारंपरिक चीजें ज्यादा इस्तेमाल करना पसंद करता हूं। राजकोट से हम गन्ने का रस निकालने की मशीन लाए हैं, गन्ने का रस पीना स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। किसी कोल्डड्रिंक के मुकाबले ज्यादा बेहतर भी होता है।”
Source : One India