MUZAFFARPUR : अगले साल से सरकारी बसें पटना के गांधी मैदान नहीं जाएंगी। गांधी मैदान के पास मेट्रो स्टेशन का निर्माण हो रहा है। इससे बस अड्डा का परिचालन में परेशानी आएगी। इसको देखते हुए गांधी मैदान (बांकीपुर) की बजाए सरकारी बसें फुलवारीशरीफ स्थित परिवहन परिसर में खड़ी होंगी। उधर, फुलवारीशरीफ स्थित परिवहन परिसर में अत्याधुनिक बस अड्डा का निर्माण अंतिम चरण में है। फरवरी के अंतिम या मार्च के पहले सप्ताह में इसका निर्माण पूरा हो जाएगा। अप्रैल के बाद यहां से बसों का परिचालन शुरू होगा।
मालूम हो कि मुजफ्फरपुर और दरभंगा डिपो से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) की अपनी या नियंत्राधीन तकरीबन दो सौ से अधिक बसें पटना शहर होकर गांधी मैदान जाती हैं। अब मुजफ्फरपुर या दरभंगा सहित उत्तर बिहार से जाने वाली सरकारी बसें गायघाट, जीरो माइल, 99 फीट, अनिशाबाद होते हुए फुलवारीशरीफ पहुंचेगी।
जानकारी हो कि सरकारी बसों के शहर से होकर गुजरने के कारण यात्री पटना जाने के लिए सरकारी बसों को प्राथमिकता देते हैं। शहर से होकर परिचालन बंद होने पर यात्रियों की संख्या में गिरावट होने की आशंका है। मुजफ्फरपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि पटना के फुलवारीशरीफ में नये बस अड्डा का निर्माण तेजी से हो रहा है। निर्माण अगले साल पूरा होगा। अगले साल अप्रैल के बाद सरकारी बसों का परिचालन फुलवारीशरीफ से होगा।
Source : Hindustan