राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बिहार के सरकारी अस्पतालों में संचालित योजनाओं को सुदृढ़ करने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने 7341 पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू की है। इनमें 4500 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ), 2619 आयुष चिकित्सक और 220 नेत्र सहायक के पद शामिल हैं।

पिछले वर्ष जारी विज्ञापन के तहत इन पदों की बहाली मार्च 2025 तक पूरी करने की योजना है। इसके अतिरिक्त, डिप्टी डायरेक्टर, एच एंड फायनेंस, लॉजिस्टिक मैनेजर, कंसल्टेंट फाइनेंस, सॉफ्टवेयर डेवलपर, और इंटोमोलोजिस्ट समेत 12 अन्य पदों पर भी नियुक्ति की जा रही है। इनमें से 8 पदों की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

सीएचओ और आयुष पदों पर दोबारा परीक्षा का निर्णय

सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी की ऑनलाइन परीक्षा में गड़बड़ी के कारण इसे रद्द कर दिया गया था। अब इन पदों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है। इसी तरह, आयुष चिकित्सकों के पदों पर बहाली की प्रक्रिया भी स्थगित थी, जिस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।

2619 आयुष चिकित्सकों के पद रिक्त, रोजगार का नया अवसर

राज्य बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और आयुष मेन स्ट्रीम के तहत संविदा पर बहाल चिकित्सकों की नियमित नियुक्ति के बाद 2619 पद खाली हो गए हैं। इन रिक्त पदों पर नई बहाली से नये आयुष चिकित्सकों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। वर्तमान में केवल 98 आयुष चिकित्सक इन योजनाओं के तहत कार्यरत हैं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD