बिहार सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में जिलावार साप्ताहिक रैंकिंग जारी की है. सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं देने में राजधानी पटना नहीं बल्कि अरवल जिला टॉप पर है. जबकि मुजफ्फरपुर 33वें स्थान पर है. वहीं इस रैंकिंग में सिवान जिला सबसे नीचे यानि की 38वें स्थान पर है. बता दें कि कुल 100 अंकों के मानक पर हुए ऑनलाइन असेसमेंट में राजधानी पटना, गया समेत टॉप के 16 जिलों ने 90 फीसदी स्कोर हासिल किया है.
मालूम हो कि राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से पिछले सप्ताह यानि की 23 से 29 जनवरी को जारी परफॉरमेंस रैंकिंग में अरवल पांचवें स्थान पर था लेकिन इस सप्ताह वह टॉप पर गया है. जबकि जहानाबाद तीसरे से दूसरे स्थान पर आया है. राजधानी पटना के रैंकिंग में भी सुधार आया है और वह 13वें से 11वें स्थान पर आ गया है. जबकि मुजफ्फरपुर 32वें स्थान से खिसककर 33वें स्थान पर पहुंच गया है. मुजफ्फरपुर जिलावार परफॉरमेंस में बॉटम के जिलों में शामिल है.
इन आधारों पर तय हुई रैंकिंग
एस फॉर्म-20 अंक- एएनएम द्वारा हेल्थ एंड सेंटर व एपीएचसी में मरीजों का इलाज।
पी फॉर्म-20 अंक – पीएचसी तक फिजिशयन द्वारा कितने मरीज देखे गए।
आउटब्रेक रिस्पांस -20 अंक-डायरिया, चेचक जैसी बीमारियों का रिस्पांस।
एल फॉर्म-20 अंक – कितना लैब टेस्ट हुआ।
अरबन मैपिंग-10 अंक – शहर में सुविधा।
केस रिपोर्टिंग- 10 अंक- कितने मरीज आए।