CM नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में उद्योग लगाने वालों को सरकार प्रोत्साहन देगी। इन्हें प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। सरकार ने ऐसी पॉलिसी बनायी है कि यहां अधिक से अधिक निवेश हो सके। साथ ही रोजगार के अवसर भी सृजित हों। उन्होंने कहा कि हमलोगों का उद्देश्य है कि जो भी नीतियां बनायी जाए उससे निवेशकों को अधिक से अधिक प्रोत्साहन मिले और यहां उन्हें उद्योग-धंधे स्थापित करने में कोई असुविधा नहीं हो।

मुख्यमंत्री शनिवार को एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में उद्योग विभाग, सूचना प्रावैधिकी विभाग तथा पर्यटन विभाग विभाग की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को सरकार की नीतियों का सही ढंग से मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर संबंधित विभागों ने अपनी कार्ययोजनाओं से संबंधित प्रस्तुतियां भी दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी हमलोगों ने बिहार के बाहर काम करनेवाले लोगों को यहां आकर अपना काम शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया। कई लोगों ने बिहार आकर अपना स्वरोजगार स्थापित किया। कई जगहों पर जाकर उन कार्यों को हमने देखा है। बैठक में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने बिहार लॉजिस्टिक पॉलिसी-2023 के प्रारूप के बारे में जानकारी दी। इस नीति में समाहित परियोजनाएं व अनुदान आदि की जानकारी दी। वहीं, सूचना प्रावैधिकी व पर्यटन विभाग के सचिव अभय सिंह ने बिहार आईटी नीति- 2023 और बिहार पर्यटन नीति- 2023 के प्रारूप की जानकारी दी।

Source : Hindustan

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD