भारत सरकार के केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 18 OTT platforms को ब्लॉक करने का फैसला लिया है. दरअसल, ये प्लेटफॉर्म अश्लील कंटेंट को बढ़ावा दे रहे थे और सरकार की तरफ से कई बार वॉर्निंग दी जा चुकी थी. इनके साथ कई सोशल मीडिया अकाउंट और वेबसाइट्स को भी ब्लॉक किया है. यह जानकारी न्यूज एजेंसी ANI ने दी.
ANI के पोस्ट के मुताबिक, सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 18 OTT प्लेटफॉर्म को ब्लॉक किया. इन प्लेटफॉर्म को अश्लील कंटेंट को लेकर कई बार चेतावनी जारी की जा चुकी है. इसके अलावा पूरे देश में 19 वेबसाइट, 10 Apps और OTT Platform के 57 Social Media अकाउंट को ब्लॉक करने का फैसला लिया है.
Ministry of I&B blocks 18 OTT platforms for obscene and vulgar content after multiple warnings; 19 websites, 10 apps, 57 social media handles of OTT platforms blocked nationwide, says the government. pic.twitter.com/03ojj3YEiF
— ANI (@ANI) March 14, 2024
यहां देखें ऐप्स की लिस्ट
सूचना प्रसारण मंत्रालय ने यह एक्शन, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट, 2000 के तहत लिया है. यहां आपको उन OTT प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें ब्लॉक किया गया है. इसमें Dreams Films, Voovi, Yessma, Uncut Adda, Tri Flicks, X Prime, Neon X VIP, Besharams, Hunters, Rabbit, Xtramood, Nuefliks, MoodX, Mojflix, Hot Shots VIP, Fugi, Chikooflix और Prime Play जैसे नाम शामिल हैं.
कई वीडियो में महिला को अपमानजनक स्थिति में दिखाया
सरकार ने बयान में बताया है कि इन प्लेटफॉर्म पर मौजूद अधिकतर कंटेंट में महिला को अपमानजनक स्थिति में दिखाया. बयान में आगे बताया है कि इन प्लेटफॉर्म में नग्न अवस्था और सेक्सुअल कंटेंट को अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया है. जहां टीचर और स्टूडेंट के बीच रिश्ते को तार-तार किया है.
कई सोशल मीडिया अकाउंट भी ब्लॉक
सरकार के इस एक्शन पर सोशल मीडिया के कई अकाउंट शामिल हैं. इसमें Facebook के 12 अकाउंट के नाम शामिल हैं, Instagram के भी 17 अकाउंट शामिल हैं. X (पुराना नाम Twitter) के 16 अकाउंट शामिल हैं और Youtube के 12 अकाउंट शामिल हैं.
Source : Aaj Tak