ASSAM : असम की हिमंत बिस्वा सरमा सरकार ने बुधवार को हुए कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया। जिसके अंतर्गत सरकार ने कहा कि अब टू-व्हीलर चालकों को केवल हेलमेट ना पहनने पर जुर्माना देना होगा। जबकि दस्तावेज़ में गड़बड़ी होने पर कोई जुर्माना नहीं भरना होगा। इसी तरह तीन-व्हीलर्स और ई-रिक्शों को भी कोई जुर्माना नहीं लगेगा।
बुधवार, 27 जून को हुए कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि इससे जुड़े सभी अन्य अपराधों के लिए क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को केवल दोहरी अपराध के बाद ही जुर्माना देना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री सरमा के मुताबिक दस्तावेज़ों से जुड़े अपराधों के लिए सुधार का समय दिया जाएगा। इसके लिए परिवहन विभाग को स्पष्ट स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स (SOPs) स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे नियमन कार्य को सुधारा जा सके। पिछले साल 6-7 करोड़ रुपये के जुर्माने आए थे। ग़रीब लोगों को इतने निर्देशों के लिए लक्ष्य बनाना अस्वीकार्य है।