MUZAFFARPUR : सादपुरा जकरिया कॉलोनी निवासी नौशाद आलम (60) का मिठनपुरा चौक पर बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदलकर 25 अगस्त से 31 अगस्त के बीच खाते से चार लाख रुपये उड़ा लिये। नौशाद आलम ने मिठनपुरा थाने में एफआईआर करायी है।

पुलिस को बताया है कि वह बीते 25 अगस्त को मिठनपुरा चौक पर एटीएम से निकासी करने गये थे। वहां 10 हजार रुपये खाते से निकाला। दोबारा पांच हजार रुपये निकालने के लिए कार्ड लगाया तो तकनीकी समस्या हुई। इतने में पीछे से आया एक युवक बगैर पूछे मदद करने लगा। उसने कार्ड हाथ से लेकर मशीन में लगाया और वापस करते हुए बोला कि मशीन में गड़ब़ड़ी हो गई है। कैंसल का बटन दबाकर हट जाइए। इसके बाद नौशाद अपने घर लौट आए। उन्हें आभास ही नहीं हुआ कि मदद के बहाने शातिर युवक ने एटीएम कार्ड बदल लिया है। पुन उन्हें रुपये की जरूरत पड़ी तो वह एटीएम लेकर निकासी करने गए, लेकिन कार्ड सपोर्ट नहीं हुआ। वह बैंक में गए तो पता चला कि उन्हें दिया गया कार्ड किसी आरके वर्मा के नाम का है। खाते का स्टेटमेंट लिया तो चार लाख रुपये गायब हो चुके थे। मिठनपुरा थानेदार राकेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD