प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हैं. पीएम मोदी ने दिवाली की पूर्व संध्या पर अयोध्या पहुंचकर रामलला विराजमान के दर्शन पूजन किए. पीएम मोदी ने अयोध्या वापस लौटे भगवान राम की आरती की और प्रतीकात्मक राज्याभिषेक किया.
अयोध्या में सरयू नदी के तट पर 15 लाख से अधिक दीये जलाए गए हैं. अयोध्या में कुल 17 लाख से अधिक दीये जलाए गए हैं जिनमें से 15 लाख 76 हजार सरयू नदी के तट पर ही जलाए गए हैं.
अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान जहां एक तरफ रिकॉर्ड दीपक जलाए जाने का नया रिकॉर्ड बना वहीं अब लेजर शो का भी आगाज हो गया है. लेजर शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.
पीएम मोदी ने भगवान राम को विश्व के लिए ज्योति पुंज बताया और कहा कि आज अयोध्या दीपों से जगमग है. दीया स्वयं जलता है और साथ में अंधेरे को भी जलाता है. उन्होंने कहा कि भारत ने अंधकार से निकलकर प्रकाश फैलाया. दीपक समर्पण का भाव लाता है. दीया अंधेरी शाम में भी साथ देता है. पीएम मोदी ने कहा कि विजय हमेशा सदाचार की होती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपोत्सव की शुरुआत के बाद कहा कि भारत के कण-कण में, जन-जन के मन में राम हैं. उन्होंने कहा कि ईद से दिवाली तक, यही तो भारत की संस्कृति है. पीएम मोदी ने कहा कि दिया खुद जलता है और रोशनी सबको देता है. देश ने कितनी ही गंभीर स्थितियों को देखा है, कई दौर देखे हैं. जब दुनिया की बड़ी-बड़ी शक्तियों का सूरज अस्त हो रहा था तब भी हमारी उम्मीदों का दिया टिमटिमा रहा था.
श्रीराम भारत के कण-कण में हैं। जन-जन के मन में हैं। https://t.co/SRljAQdh28
— Narendra Modi (@narendramodi) October 23, 2022