मुजफ्फरपुर, 29 अक्टूबर – केंद्रीय विद्यालय, CRPF झपहां, मुजफ्फरपुर में आज क्रीडोत्सव 2024 का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि ग्रुप सेंटर मुजफ्फरपुर के डीआईजीपी श्री राकेश कुमार थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में CRPF ग्रुप सेंटर कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति ने समारोह की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मंजु देवी सिंह ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, और साक्षी कुमारी ने गणेश वंदना के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राचार्य श्रीमती मंजु देवी सिंह ने स्वागत भाषण के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के उद्देश्य को रेखांकित किया।

स्वागत समारोह के बाद मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के क्रीड़ा ध्वज का आरोहण किया गया। इसके पश्चात शिवाजी, टैगोर, अशोक, और रमन सदन के छात्रों ने क्रीड़ा कप्तान अमृत साह और विद्यालय कप्तान अमृत शर्मा के नेतृत्व में मुख्य अतिथि को सलामी दी। मार्च पास्ट के बाद गर्ल्स स्पोर्ट्स कप्तान कुमारी रिया ने सभी छात्रों से खेल प्रतिज्ञा कराई, और उसके पश्चात मुख्य अतिथि ने क्रीडोत्सव का उद्घाटन किया। इसके उपरांत सभी सदनों के खेल कप्तानों ने मशाल के साथ दौड़ लगाई।

कार्यक्रम में बच्चों ने मनोरंजक ड्रिल का प्रदर्शन किया, जिसके बाद प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं के बीच खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। खेल प्रतियोगिताओं के बाद विजेता छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और विद्यालय के प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र एवं पदक देकर सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्री राकेश कुमार ने छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और जीवन में खेलों की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने संबोधन के बाद क्रीड़ा ध्वज का अवरोहण किया और इसे विद्यालय प्राचार्य को समर्पित किया, जिसके बाद प्राचार्य ने ध्वज खेल प्रशिक्षक अरविंद कुमार को सौंप दिया।

इस भव्य आयोजन के समापन की घोषणा मुख्य अतिथि ने की। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ अध्यापक बीके सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

इस अवसर पर CRPF ग्रुप केंद्र मुजफ्फरपुर के डिप्टी कमांडेंट संजीव कुमार झा एवं विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्चना भारती ने कुशलता से किया।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD