बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर आने वाले भक्तों को विशेष सुविधा मिलने वाली है। बता दें कि बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर के चारों दिशाओं से जुड़े प्रवेश द्वार पर नक्शा और तोरण द्वार का निर्माण होगा। इसके लिए सरकार यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सर्वे कराएगी और फिर उसका समीक्षा करेगी। इसके तहत बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर को चारो ओर से जोड़ने वाली मुख्य सड़कों पर तोरण द्वार बनाए जायेंगे।
बता दें कि एमएलसी कारी सोहैब के पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए बिहार सरकार ने यह जानकारी दी।
एमएलसी ने विधान परिषद में 203 वें सत्र के लिए यह सूचना दिया था। इसमें उन्होंने बताया था कि बिहार और झारखंड के बंटवारा के बाद बाबा गरीबनाथ धाम में भक्तों की भीड़ बढ़ी है। इसी कड़ी में बाबा गरीबनाथ श्रावणी मेला को राजकीय मेला घोषित किया गया है। सरकार इसके लिए सारी सुविधाएं मुहैया कराती है।
मालूम हो कि एमएलसी ने विधान परिषद में मामला उठाते हुए कहा था कि मुजफ्फरपुर को चारों ओर से जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। बाबा गरीबनाथ धाम पहुंचने के लिए चारों तरफ से मुख्य प्रवेश द्वार पर पांच भव्य तोरण द्वार की आवश्यकता है।