बिहार के प्रमुख शहरों के आसपास ग्रीन टाउनशिप की विकास योजना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में नगर विकास व आवास विभाग के साथ ही जल संसाधन विभाग और खेल विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने बताया कि टाउनशिप के विकास से प्रमुख शहरों के आसपास का क्षेत्र और विकसित होगा और लोगों को इसका फायदा मिलेगा।

इस प्रकार की विकसित टाउनशिप में सड़क, पार्क, ड्रेनेज, और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जनसंख्या वृद्धि और भूगर्भ जल के स्तर में गिरावट को ध्यान में रखते हुए जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत नदियों के जल को बरसात के समय भंडारण किया जाएगा और उसे शुद्ध पेयजल के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए बिहार में अब खेल विभाग का अलग से गठन किया गया है। इसके साथ ही सभी प्रमंडलीय मुख्यालय के निकट स्टेडियम बनाए जाएंगे और खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए उन्हें अधिक सुविधाएं दी जाएंगी।

जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि बाढ़ की अवधि में नदियों के जल को उद्वह किया जाएगा और इस जल को पेयजल के रूप में उपयोग में लाया जाएगा। इसके लिए विभिन्न नदियों के जल को बरसात के समय भंडारित किया जाएगा ताकि जल की कमी का सामना न करना पड़े।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD