बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्र-छात्राओं को अपनी क्षमता आकलन एवं उनकी की प्रतिभा को परख कर उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए सहयोग करने के उद्देश्य से जीनियस क्लासेज (A strategic unit of AESPL) द्वारा रविवार को प्रतिभा सम्मान परीक्षा (GTSE 2020) का आयोजन किया गया। जिसमें 1613 छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मेगा फाइनल (द्वितीय चरण) GTSE, पंकज मार्केट, मुजफ्फरपुर में आठ दिसंबर को होगा।
प्रत्येक वर्ष जीनियस क्लासेज द्वारा प्रतिभा सम्मान परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को मुजफ्फरपुर में दो सेंटरों, पंकज मार्केट और मिठनपुरा में परीक्षा का आयोजन किया गया। आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 1936 छात्र-छात्राओं में से 1613 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। परीक्षा में कक्षा 7, 8, 9 तथा 10 के परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। निदेशक भारतेन्दु कुमार, प्रीति रानी व कक्ष निरीक्षकों की देखरेख में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराई गई।
परीक्षा केंद्र के संयोजक आलोक वर्मा व हिमांशु राज ने बताया कि परीक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित और सामान्य अध्ययन के प्रश्न पूछे गए। प्रथम चरण तथा द्वितीय चरण की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रत्येक कक्षा से चार सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को लैपटाप, टैबलेट, साईकिल, घड़ी, किताबें इत्यादि दे कर पुरस्कृत किया जाएगा।
तथा कक्षा 10 के मेरिट लिस्ट के आधार पर आर्थिक रूप से पिछड़े टॉप 25 विद्यार्थियों को मेडिकल या इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की दो साल मुफ्त तैयारी करवाई जाएगी।