MUZAFFARPUR : बेला औद्योगिक क्षेत्र में बनने वाले टी-शर्ट अब देश के विभिन्न महानगरों में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। पडाव पोखर की एक महिला उद्यमी ने बेला इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ा निवेश किया है, जिसके तहत बीआईएडीए (बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी) ने 10,000 वर्ग मीटर का शेड आवंटित किया है। यहां पर स्पोर्ट्स और सामान्य पहनने योग्य टी-शर्ट का उत्पादन किया जाएगा, जिससे 250 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। कंपनी के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि उत्पादन कार्य दशहरा के बाद शुरू किया जाएगा। फिलहाल, आधा दर्जन रेडिमेड ब्रांड्स के साथ अंतिम चरण में डील हो रही है।
इसके अलावा, बेला के साथ-साथ मोतीपुर मेगा फूड पार्क में तीन नई फैक्ट्रियां शुरू होंगी। इनमें कपड़े, प्लास्टिक के उत्पाद और खाद्य सामग्रियों का उत्पादन किया जाएगा, जिससे 500 से अधिक लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
बीआईएडीए ने गुजरात की एक कंपनी को 10,890 वर्ग मीटर का शेड आवंटित किया है, जहां प्लास्टिक मोल्डेड खिलौने और अन्य उत्पाद बनाए जाएंगे। इस परियोजना से 200-225 लोगों को रोजगार मिलेगा।
साथ ही, मध्य प्रदेश की एक स्नैक्स बनाने वाली कंपनी को मोतीपुर के दामोदरपुर मेगा फूड पार्क में 4,580 वर्ग मीटर का शेड आवंटित किया गया है, जहां स्नैक्स और चिप्स का उत्पादन किया जाएगा।
Input : Hindustan