मुजफ्फरपुर जिला गठन के बाद पहली बार अपना स्थापना दिवस मना रहा हैं। जिले के 148 वर्ष पूरे होने के अवसर होने वाले स्थापना दिवस समारोह में देश के कई नामचीन हस्ती जलवा बिखेरेंगे। इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी हैं। जुब्बा सहनी ऑडिटोरियम में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में टीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस में अपना जलवा बिखेर चुके दीपक ठाकुर और उनकी टीम अपनी आवाज से समां बांधने को तैयार है। इसके अलावा जी सारेगामा के प्रतिभागी गायिका श्रुस्ति वारलेवर ,सब टीवी फेम एक्स में प्रतिभागी गायक आलोक चौबे और चंदन मिश्रा भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
समारोह की शुरुआत सुबह प्रभात फेरी से की जायेगी। जो 10.30 बजे समाहर्ता निवास के निकट अमृत महोत्सव पार्क से प्रारंभ होकर सैरैयागंज टावर व कोषागार कार्यालय होते हुए भारत माता नमन पार्क तक जायेगी। इसमें जीविका, शिक्षा एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे। वही 11.30 बजे पूर्वाह्न में दीप प्रज्जवलन और गुब्बारा छोड़ने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जुब्बा साहनी ऑडिटोरियम में शाम 05 बजे होगा। इस मौके पर समाहरणालय भवन और परिसर को रंगीन प्रकाश से सजाया जाएगा।