1 मई को मुजफ्फरपुर शहर के बहुप्रतिष्ठित संसथान एक्यूरेट मल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा होटल रेणुका पैलेस, खबरा में गुरु शिक्षा सम्मान का आयोजन करवाया गया। जिसमें शहर के विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी शिक्षण संस्थानों, कॉलेजो, निजी कोचिंग के प्रतिष्ठित शिक्षकों को उनके द्वारा विद्यार्थियों के हित में किए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
एक्यूरेट मल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पिछले १६ वर्षो से विद्यार्थियों के हित में काम कर रही हैं और इस संस्था ने अब तक मुजफ्फरपुर तथा आसपास के क्षेत्रों के हजारों विद्यार्थियों का सकुशल मार्गदर्शन किया हैं।
जिलाधिकारी सहित कई प्रतिष्ठित लोग कार्यक्रम मे थे मौजूद
एक्यूरेट मल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए इस आयोजन के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रणव कुमार, बीआरएबीयू के प्रॉक्टर सह डी एस डब्लू, प्रोफेसर (डॉक्टर) अजित कुमार, एम् डी डी एम कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉक्टर) कनु प्रिया, एस के जे लॉ कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉक्टर) जयंत कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अब्दुल सलाम अंसारी, व वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र कुमार इस कार्यक्रम में मौजूद थे।
जिलाधिकारी प्रणव कुमार के साथ सभी मुख्य अतिथिओ ने कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। वहीं जिलाधिकारी ने इस आयोजन की प्रशंशा करते हुए सभी सम्मानितो तथा आयोजक एक्यूरेट मल्टी सर्विसेज प्राइवेटलिमिटेड को बधाई दी साथ ही साथ अन्य सभी मुख्य अतिथिओ ने एक्यूरेट द्वारा किए गए इस आयोजन के लिए एक्यूरेट को तथा सभी सम्मानित शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।
एक्यूरेट मल्टी सर्विसेज ने अपनी संस्था की घोषणा की
एक्यूरेट मल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने अपने नई संस्था फर्स्ट ट्रिप के शुरुआत की घोषणा की जिस संस्था का मुख्य उद्देश्य टूरिज्म के अलावा एजुकेशनल टूरिज्म, छात्रों का स्किल डेवलपमेंट पर्सनालिटी डेवलपमेंट और साथ ही साथ छात्रों का उनके प्लेसमेंट तक सहयोग करना होगा और ये संस्था बहुत जल्द शक्रिय रूप से काम करेगी। इस कार्यक्रम में मुख्य आयोजक एक्यूरेट मल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक कुमुद रंजन, फर्स्ट ट्रिप के संस्थापक और सह संस्थापक साकेत रंजन, मोहम्मद मेराज तथा सहयोगी अमित कुमार और सैयद जहीर अब्बास थे।