मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाइपास सड़क परियोजना के तहत सदातपुर में फ्लाईओवर का निर्माण किया जायेगा। बता दें कि मुजफ्फरपुर-हाजीपुर एनएच 77 और मुजफ्फरपुर-मोतिहारी एनएच 27 को जोड़ने वाली निर्माणाधीन बाइपास सड़क दिसंबर 2023 तक बनने की उम्मीद है। हालांकि इससे पहले सदातपुर में फ्लाईओवर निर्माण की कवायद शुरू करने के लिए सांसद अजय निषाद जल्द ही केंद्रीय परिवहनंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगे। मालूम हो कि बाइपास में पहले से फ्लाईओवर नहीं है इस वजह से इसे शामिल करने के लिए सांसद अजय निषाद केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिलेंगे।

गौरतलब है कि हाल में संपन्न हुई एनएचएआई की बैठक में सदातपुर में फ्लाईओवर की जरूरत की मांग उठी थी। एनएचएआई के अधिकारियों ने सांसद को बताया कि बाइपास के निर्माण के बाद सदातपुर में तिराहा बन जाएगा। यह सड़क सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इस वजह से सड़क हादसों पर रोकथाम के लिए फ्लाईओवर का निर्माण जरूरी है। सांसद ने जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रालय की तरफ से मंजूरी मिलते ही सदातपुर में फ्लाईओवर बनना शुरू हो जाएगा।

वहीं बाइपास बनने से मुजफ्फरपुर शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी। पटना से उत्तर बिहार की तरफ जाने वाली गाड़ियां बाइपास होकर गुजरेंगी। मधौल से चांदनी चौक तक करीब 10 किमी में शहर से गुजरने वाली गाड़ियों का दबाव घट जाएगा। बता दें कि मधौल से सदातपुर तक करीब 17 किमी बाइपास 10 सालों से अधूरा है। लंबे समय तक इसका निर्माण अटका रहा है। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद अक्टूबर 2020 से काम शुरू हुआ। जिसके बाद 19 मई 2021 को निर्माण एजेंसी के मधौल कैंप कार्यालय पर अपराधियों ने हमला कर दिया था। इस वजह से लंबे समय तक निर्माण बाधित रहा। वहीं बाइपास के निर्माण होने से पटना व हाजीपुर से आने वाली गाड़ियां आसानी से चंपारण के अतिरिक्त नेपाल तक आवाजाही कर पाएगी।

nps-builders

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...