नशामुक्ति जागरूकता सप्ताह के मद्देनजर औरंगाबाद पुलिस ने पेंटिंग, फोटो, स्लोगन और लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया। 20 से 26 जून तक आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन मांगे गए थे। प्रतियोगिता का विषय “से नो टू ड्रग्स” था, जिसपर सभी से पेंटिंग और लेख आदि प्रस्तुत करने को कहा गया था।

इस अभियान के तहत आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में वैशाली जिले की छोटी युसूफपुर, हाजीपुर निवासी अमृता आर्यन और रितेश कुमार झा की पुत्री आराध्या आर्यन को प्रथम पुरस्कार दिया गया। शुक्रवार को औरंगाबाद एसपी कार्यालय में आयोजित एक समारोह में जिले की पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने आराध्या को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर एसपी स्वप्ना गौतम ने आराध्या की पेंटिंग की तारीफ करते हुए कहा कि इस छोटी उम्र में आराध्या ने जिस सोच के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया है, वह वाकई काबिलेतारीफ है। पेंटिंग में पहला पुरस्कार मिलने के बाद आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली आराध्या ने कहा, “इस सम्मान को पाकर मैं बहुत खुश हूँ और आगे भी विभिन्न विषयों पर बेहतर से बेहतर पेंटिंग बनाकर समाज को जागरूक करने की कोशिश करूंगी।”

पेंटिंग प्रतियोगिता में दूसरा पुरस्कार आशुतोष गौरव और तीसरा पुरस्कार उत्कर्ष चंद्र को मिला। वहीं, लेख प्रतियोगिता में सपना भारती, श्रीकांत कुमार व मुनराज पांडे तथा स्लोगन प्रतियोगिता में दीपशिखा, अमन कुमार और सतीश कुमार को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD