सोशल मीडिया के इस जमाने में अब कोई भी बात लोगों से छुपती नहीं है. यहां हर बात कभी न कभी वायरल हो ही जाती है. सोशल मीडिया पर हर तरह के वीडियोज आजकल उपलब्ध हैं. आपको जिस भी विषय पर वीडियो देखने का मन हो, बस उसके नाम से सर्च कर लीजिए, आपको ढेर सारे वीडियो देखने को मिल जाएंगे. फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को तो वायरल वीडियोज का खजाना माना जाता है. यहां वायरल होने वाले वीडियोज कभी-कभी मनोरंजन का साधन बनते हैं तो कभी-कभी कुछ वीडियोज ऐसे भी देखने को मिल जाते हैं, जो हमारा हौसला भी बढ़ाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख कर शायद आप इमोशनल भी हो सकते हैं और साथ ही हौसले की तारीफ भी करेंगे.
“NEVER GIVE UP” pic.twitter.com/z6Cpw86c9q
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) October 9, 2021
हौसला ऐसा हो तो कोई बाधा आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती.
सुप्रभात pic.twitter.com/LnoIWB9tF9— Dipanshu Kabra (@ipskabra) December 18, 2021
वायरल हो रहा यह वीडियो एक विकलांग शख्स का है, जिसका एक पैर नहीं है, वह लाठी के सहारे चलता है और सिर्फ चलता नहीं बल्कि ‘दौड़ता’ है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स का एक पैर नहीं है, फिर भी वह लाठी की मदद से आराम से साइकिल चला रहा है. यह उस शख्स का हौसला ही है कि उसने अपनी जिंदगी में हार नहीं मानी है और उसका ये हौसला दूसरों को प्रेरणा भी दे रहा है.
Jeewan chalne ka naam chalte raho shubho shaam…….👍
— Vivek Sharma (@Vivekpsh) October 10, 2021
शरीर से भले ही विकलांग है…..हौसलों से नही।
— K.Rawal (@KishorR83772771) October 10, 2021
वीडियो में दिख रहा शख्स कौन है, कहां का है, इसके बारे में तो कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इसे आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘हौसला ऐसा हो तो कोई बाधा आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती’.
इस शानदार वीडियो को अब तक 10 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 1,300 से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वहीं, ढेर सारे लोगों ने वीडियो देख कर शानदार कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘ऐसे ही हमारा देश महान नहीं कहलाता, कुछ खास तो है इस मिट्टी में’, जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, ‘भगवान भी उसी का साथ देता है, जिसमें हौसला होता है’. इसी तरह एक और यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, ‘यह भी सही है ऐसे दिव्यांग लोगों में कुदरत अनोखे गुण डालती है’.
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)