तेलुगू एक्टर तेज सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ जनता की फेवरेट फिल्म बन चुकी है. शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म का बजट बहुत बड़ा नहीं है. ना ही इसमें कोई बहुत बड़ा सुपरस्टार है. मगर पहले पोस्टर से ही जनता की दिलचस्पी जगाने वाली इस फिल्म ने थिएटर्स में जो माहौल जमा रखा है, उसकी उम्मीद किसी को भी नहीं रही होगी.
लिमिटेड बजट में बनी ‘हनुमान’ के स्पेशल इफेक्ट्स और विजुअल्स की तारीफ की जा रही है. माइथोलॉजी पर बेस्ड इस सुपरहीरो फिल्म को फैमिली ऑडियंस बहुत पसंद कर रही है. ऑरिजिनल तेलुगू वर्जन के साथ ‘हनुमान’ को हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया गया है. तेलुगू के साथ हिंदी वर्जन से भी फिल्म की जमकर कमाई हो रही है. ‘हनुमान’ का क्रेज ऐसा है कि एक सॉलिड वीकेंड के बाद फिल्म ने सोमवार को भी धांसू कमाई की है.
हनुमान ने सोमवार को की शुक्रवार से बेहतर कमाई
रिलीज से पहले ही तेलुगू में हुए पेड प्रीव्यू से 4.15 करोड़ कमाने वाली ‘हनुमान’ ने, शुक्रवार को 8.05 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की. जिसमें हिंदी वर्जन से फिल्म की कमाई का हिस्सा 2.1 करोड़ रुपये था. मगर शनिवार और रविवार इसके कलेक्शन में लगातार जंप आता रहा. दूसरे दिन 12.45 करोड़ और तीसरे दिन 16 करोड़ की कमाई के साथ ‘हनुमान’ ने पहले वीकेंड में टोटल 40 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन कर लिया था.
वीकेंड के बाद, वर्किंग डेज में फिल्मों की कमाई में 50% तक की कमी नॉर्मल होती है. मगर ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि ‘हनुमान’ ने सोमवार को भी अलग ही कमाल किया है. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने वर्किंग डे होने के बावजूद चौथे दिन 14.50 करोड़ के लगभग कलेक्शन किया है. यानी फिल्म ने चौथे दिन जितना कलेक्शन किया है, उतना पहले-दूसरे दिन भी नहीं किया था. रविवार के मुकाबले फिल्म की कमाई पूरे 10 प्रतिशत भी कम नहीं हुई है. अब 4 दिन में हनुमान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी लगा दी है और 55 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है.
हिंदी में धुआंधार कमाई कर रही फिल्म
‘हनुमान’ के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 2.1 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की थी. लेकिन हर नए दिन के साथ इसकी कमाई में हिंदी वर्जन का शेयर बढ़ता जा रहा है. पहले वीकेंड में ‘हनुमान’ के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था.
अब रिपोर्ट्स बताती हैं कि सोमवार के 14.5 करोड़ में, फिल्म के हिंदी वर्जन का हिस्सा 5 करोड़ रुपये के करीब है. यानी ‘हनुमान’ ने हिंदी में अबतक 4 दिन में करीब 17 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. हिंदी में फिल्म का ट्रेंड बहुत जबरदस्त चल रहा है और बॉलीवुड से कोई सॉलिड टक्कर न मिलने की वजह से उत्तर भारत में ‘हनुमान’ के लिए जोरदार कमाई करने का मौका है.
Source : Aaj Tak