बिहार में NDA में सीट शेयरिंग को लेकर लंबे समय से जारी सस्पेंस अब खत्म हो गया है. सूत्रों के मुताबिक जीतन राम मांझी की पार्टी HAM को 1 सीट, उपेन्द्र कुशवाह की पार्टी RLM को 1 सीट और पशुपति पारस को समस्तीपुर की 1 सीट और चिराग पासवान को हाजीपुर समेत 4 सीटें देने पर सहमति बनी है. इसके अलावा नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. बता दें कि आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर मीटिंग हुई, इसमें चिराग़ पासवान और मंगल पांडेय के साथ जेपी नड्डा ने सीट शेयरिंग पर चर्चा की. इससे पहले मंगल पांडेय ने पशुपति पारस से भी सीट शेयरिंग को लेकर मुलाक़ात की थीं.

सूत्रों की माने तों बीजेपी हाजीपुर सीट चिराग पासवान को देना चाहती है. हालांकि हाजीपुर सीट से पशुपति पारस सांसद हैं. वह लंबे समय से ताल ठोक रहे थे कि हाजीपुर सीट से वही चुनाव लड़ेंगे. वहीं. चिराग़ पासवान ने भी हाजीपुर सीट से अपना दावा ठोक रहे थे. उनका कहना था कि वह, रामविलास पासवान के राजनैतिक उतराधिकारी हैं, इसलिए गठबंधन में हाजीपुर सीट उन्हें ही मिलनी चाहिए. इसे लेकर चाचा-भतीजे (पशुपति पारस और चिराग पासवान) के बीच अदावत भी शुरू हो गई थी. पशुपति पारस का दावा था कि राम विलास पासवान ने अपने जीते जी हाजीपुर सीट से उन्हें ही उम्मीदवार बनाया था, इसलिए वो हाजीपुर सीट के असली हक़दार हैं.

चिराग पासवान ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय जेपी नड्डा के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है. उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी.

Source : Aaj Tak

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD