आज बॉलीवुड में एंग्री मैन के नाम से जाने जाने वाले एक्टर सनी देओल का ६३ वां जन्मदिन है. सनी देओल ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया। साथ ही उनके कई ऐसे बहुत फेमस डॉयलॉग्स भी हैं जिन्हे दर्शक आज भी काफी पसंद करते हैं. इसके अलावा आपको बता दें कि सनी देओल के बेट करण देओल ने भी पल पल दिल के पास फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री कर ली है. इस फिल्म को खुद सनी देओल ने ही प्रोड्यूसर और डायरेक्ट किया था.
बॉलीवुड में अपने गुस्से से भरे किरदारों के लिए जाने जाने वाले एक्टर सनी देओल आज अपना 63 वां जन्मदिन मना रहे हैं. सनी देओल अपने शानदार अभिनय के साथ-साथ अपने फेमस डॉयलॉग्स के लिए भी काफी जाने जाते हैं. सनी देओल ने बॉलीवुड में कई हिट और सुपहिट फिल्मों में काम किया है. सनी देओल फिल्मों में जितने गुस्से वाले किरदार निभाते रहे हैं असल जिंदगी में उतने ही शांत माने जाते हैं. बताया जाता है कि असल जिंदगी में बेहद काम बोलते सनी देओल. सनी देओल घातक, दामिनी और गदर जैसी फिल्मों के लिए काफी जाने जाते हैं.
सनी देओल को अब तक के उनके पूरे अभिनय करियर में दो फिल्मफेयर और दो राष्ट्रीय पुरुस्कारों से नवाजा जा चुका है. इसके अलावा सनी देओल ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी जॉइन की है. उन्होंने बीजेपी के टिकट पर पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ा और अच्छे बहुमत से जीत हासिल की. सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1956 को बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेन्द्र के घर में हुआ था. सनी देओल की मां का नाम प्रकाश कौर है और इनकी दूसरी मां का नाम हेमा मालिनी, जोकि हिंदी सिनेमा मे एक सफल एक्ट्रेस और फिलहाल बीजेपी सासंद हैं.
सनी देओल के एक भाई बॉबी देओल हैं. वो भी बॉलीवुड एक्टर हैं. इसके अलावा उनकी दो बहनें हैं, जिनका नाम अजिता और विजयता हैं जो कि कैलिफोर्निया में रहती हैं. साथ ही इनकी दो सौतेली बहनें हैं जिनका नाम ईशा देओल और आहना देओल है. एक चचेरे भाई हैं अभय देओल, जोकि हिंदी फिल्मों के सफल एक्टर हैं. बॉलीवुड फिल्मों में सफलता के साथ ही सनी देओल ने पूजा देओल से शादी की. दोनों के दो बेटें हैं करण और राजवीर देओल. हाल ही में उनके बड़े बेटे करण देओल ने भी पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में डेब्य किया है.