हार्दिक पंड्या की कप्तानी पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2020 क्वालिफायर 1 में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली. राजस्थान रॉयल्स की ओर से रखे गए 189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 19.3 ओवर में 3 विकेट पर 191 रन बनाए. हार के बावजूद राजस्थान के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है. उसे अब एलिमिनेटर की विजेता टीम से क्वालिफायर 2 में भिड़ना होगा.
Roaring into the finals courtesy a perfect chase!! 🔥🙌👏💙#SeasonOfFirsts #AavaDe #GTvRR #TATAIPL pic.twitter.com/0whUa0gcJ0
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 24, 2022
डेविड मिलर ने 38 गेंदों पर नाबाद 68 रन की पारी खेली जबकि हार्दिक पंड्या ने 27 गेंदों पर नाबाद 40-रन बनाए. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 106 रन की अटूट साझेदारी की. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद खराब रही. पारी के पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर ओपनर ऋद्धिमान साहार खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए. साहा को ट्रेंट बोल्ट ने विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच कराया.
'Agent' Miller ended up booking our ticket to the #IPLFinal! 😆 pic.twitter.com/RRw495pmPu
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 24, 2022
साहा जब आउट हुए उस समय गुजरात का खाता भी नहीं खुला था.इसके बाद शुभमन गिल को मैथ्यू वेड का साथ मिला. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की. गिल 35 रन बनाकर रनआउट हुए. इसके बाद वेड भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं रूक सके और 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वेड को ओबेद मैकॉय ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया.
Source : News18