बिहार में जहां एक ओर शराबबंदी के सख्त नियम लागू हैं और पुलिस तस्करों और शराब पीने वालों को गिरफ्तार करने में जुटी है, वहीं दूसरी ओर पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में नकरदेई थाना के अपर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव कथित तौर पर शराब पार्टी करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कृष्ण कुमार यादव को निलंबित कर दिया और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एसपी ने रक्सौल एसडीपीओ को 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
सूत्रों के अनुसार, वायरल वीडियो में कृष्ण कुमार यादव के सामने शराब की बोतल और अन्य खाद्य सामग्री दिखाई दे रही है। इस घटना से जिले की पुलिस की छवि को गहरा धक्का लगा है, क्योंकि एक तरफ पुलिस शराबबंदी को सख्ती से लागू कर रही है, तो दूसरी तरफ इस तरह की घटना पुलिसकर्मियों के आचरण पर सवाल खड़े कर रही है।
कृष्ण कुमार यादव पूर्व में मोतिहारी के नगर थाने में भी लंबे समय तक तैनात रहे थे। इस घटना के बाद जिला प्रशासन द्वारा शराबबंदी अभियान को और कड़ा करने के संकेत दिए गए हैं।
(नोट : इस वीडियो की पुष्टि मुजफ्फरपुर नाउ नहीं करता है।)