राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की खराब तबीयत को लेकर उनके बेटे व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने चिंता जताई है। रांची के राजेंद्र इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (RIMS) में भर्ती लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर पटना लौटे तेजस्वी यादव ने बताया कि उनकी किडनी (Kidney) केवल 37 फीसद काम कर रही है।
तेजस्वी ने की पिता से मुलाकात
विदित हो कि बिहार-झारखंड के बहुचर्चित चारा घोटाला (Fodder Scam) के मामलों में सजा पाकर लालू प्रसाद यादव झारखंड के होटवार जेल (Hotwar jail) में सजा काट रहे हैं। इसी दौरान तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है। जल नियमों के अनुसार रिम्स में लालू से मिलने के लिए शनिवार का दिन निर्धारित है। इस शनिवार उनसे मिलने तेजस्वी यादव गए थे। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच परिवार व पार्टी (आरजेडी) को लेकर चर्चा हुई।
लालू की सेहत को ले कही ये बात
लालू प्रसाद यादव से मिलकर पटना लौटने पर तेजस्वी यादव ने बताया कि उनकी हालत ठीक नहीं है। इस सप्ताह उनके स्वास्थ में अधिक गिरावट आई है। उन्हें चलने-फिरने में भी परेशानी हो रही है। तेजस्वी यादव ने इसपर चिंता जाहिर की है।
केवल 37 फीसद काम कर रही किडनी
विदित हो कि कुछ दिनों पहले लालू यादव को एक फोड़ा हो गया था। इस कारण उन्हें फिर संक्रमण हो गया। इस कारण उन्हें एंटीबायोटिक दवाएं दी जा रहीं हैं। उनकी किडनी तो पहले से ही केवल 50 फीसद काम कर रही थी, लेकिन संक्रमण के बाद यह केवल 37 फीसद काम कर पा रही है।
Input : Dainik Jagran