मनीष कश्यप के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई होनी है। तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित मारपीट और हिंसा मामले में फेक वीडियो बनाने और प्रसारित करने के आरोप में मनीष तमिलनाडु जेल में बंद है। मनीष कश्यप के खिलाफ एनएसए (रासुका) यानी नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज है। मनीष पर देश की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया है।
मनीष पर बिहार और तमिलनाडु में कई केस दर्ज हैं। बिहार में आर्थिक अपराध इकाई में उसके खिलाफ चार एफ आई आर दर्ज किए गए हैं जिसमें मनीष को बेतिया से गिरफ्तार किया गया था। तमिलनाडु में भी उस पर कई मामले दर्ज किए गए। उसके बाद तमिलनाडु पुलिस बिहार से उसे ट्रांजिट रिमांड लेकर पटना से मदुरई ले गई।
मनीष कश्यप की ओर से सुप्रीम कोर्ट में इन सभी मामलों को एक जगह चलाने के लिए गुहार लगाई गई है। आज इस मामले में सुनवाई होनी है। सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मनीष कश्यप को उच्चतम न्यायालय से राहत मिलती है या नहीं।
मनीष कश्यप फिलहाल मदुरई की अदालत के आदेश पर जेल में बंद है। उसकी न्यायिक हिरासत 19 अप्रैल तक अकेले बढ़ाई गई है।