बिहार के मुजफ्फरपुर में मंगलवार सुबह अनियंत्रित ट्रक और ऑटो के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोगों के घायल होने की सूचना है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी हो रही है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। बता दें कि हादसा तुर्की थाना क्षेत्र के बलिया गांव में हुआ है।
हादसे को लेकर फकुली ओपी प्रभारी ललन कुमार ने कहा कि सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इस सड़क दुर्घटना में 9 लोग घायल बताये जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ऑटो में 12 लोग सवार थे।
घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने इसकी सूचना नजदीकी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए पीएचसी भेज दिया। जहां ऑटो ड्राइवर की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे में एक महिला की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है, उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है। खबर के मुताबिक ये सभी श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोनपुर से गंगा स्नान कर वापस लौट रहे थे।