पटना, 01 जुलाई 2024: मौसम विभाग ने मंगलवार को पटना सहित राज्य के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, राज्य के शेष भाग में गरज व चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

सोमवार को 21 जिलों के 34 शहरों में भारी से मध्यम बारिश हुई। इस बीच पटना सहित राज्य में बादल घनीभूत हो रहे हैं, जिससे बारिश की उम्मीदें जगी हैं। हालांकि, कुछ जिलों को छोड़कर प्रदेश के अधिकतर जिलों में अब तक मानसून की झमाझम बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग ने जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना जताई है।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

सोमवार की दोपहर तक पटना सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सूरज के तल्ख तेवर के कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, पटना सहित राज्य के 25 शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई और 10 शहरों के पारे में गिरावट आई। प्रदेश का सबसे गर्म जिला 39.6 डिग्री सेल्सियस के साथ नालंदा रहा। राजधानी पटना में सोमवार की सुबह से ही सूरज के तेवर तल्ख थे, जिससे अधिकतम तापमान में 3.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। राजधानी का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

यहाँ भारी बारिश का अलर्ट:

  • ऑरेंज अलर्ट: जमुई, लखीसराय, बांका (एक या दो स्थानों पर अति भारी वर्षा)
  • येलो अलर्ट: पटना, शेखपुरा, नालंदा, मुंगेर, गोपालगंज, सिवान, जहानाबाद, अरवल, बक्सर, भोजपुर (एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा)

सोमवार को यहाँ हुई बारिश:

सोमवार को अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, वैशाली, मधुबनी, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, कटिहार, भागलपुर, सीतामढ़ी, बेगूसराय, भागलपुर, गया, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, नवादा, अरवल, सुपौल और बांका जिलों के 34 शहरों में भारी से मध्य वर्षा हुई। इस दौरान सबसे अधिक बारिश अररिया जिले के रानीगंज में 92.2 मिलीमीटर दर्ज की गई, जबकि सबसे कम बारिश सुपौल जिले के बीरपुर में 38.4 मिलीमीटर हुई।

I am a skilled and dedicated content writer specializing in creating innovative and creative content. My writing style incorporates diversity and accuracy, providing readers with informative and engaging...