मुजफ्फरपुर समेत सूबे के 14 जिलों में शनिवार को इस मौसम की सबसे अधिक बारिश की मौसम विज्ञान केंद्र की भविष्यवाणी के मद्देनजर प्रशासन हाई अलर्ट पर है। आम लोगों को आपदा से निपटने के लिए तैयार और सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। शनिवार को एक दिन में सबसे अधिक 21 सेंटीमीटर तक बारिश की आशंका वाले 14 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को भी पूरी स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। शनिवार को प्रभावित जिलों के जिलाधिकारी वीडियो कांफ्रंेसिंग के माध्यम से मुख्यालय से जुड़े रहेंगे, ताकि राहत और बचाव के सभी संभव उपाय को लेकर तत्काल निर्णय हों।
जिले के सभी स्कूल 30 तक रहेंगे बंद
भारी बारिश व जलजमाव के कारण जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालय 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। डीएम आलोक रंजन घोष ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया है। इधर, बारिश व जलजमाव का असर अर्धवार्षिक परीक्षा पर भी पड़ा। डीईओ डॉ. विमल ठाकुर ने सोमवार तक परीक्षा स्थगित करने का आदेश दिया है। इसके अलावा दो दिनों की बारिश में सैकड़ों बच्चे जलजमाव के कारण परीक्षा से वंचित हो गए। डीईओ ने बताया कि यह परीक्षा बाद में ली जाएगी।
Input : Dainik Jagran