कांटी स्थित एनटीपीसी के सीनियर मैनेजर श्रीषदेव कुमार का 30 वर्षीय पुत्र विमलेंदु शेखर शुक्रवार की सुबह से कार सहित गायब है। अनहोनी की आशंका को लेकर परिजन के हाथ-पांव फूल रहे हैं। सीनियर मैनेजर ने कांटी थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। सीनियर मैनेजर ने रंगदारी या किसी से कोई दुश्मनी की बात से इंकार किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि, पूरे परिवार के साथ एनटीपीसी कॉलोनी में रहते हैं। शुक्रवार सुबह सात बजे उनका पुत्र दूध लाने के बाद कांटी बाजार की ओर अपनी नई लाल रंग की कार से निकला। देर होने पर दो घंटे बाद फोन लगाया तो स्विच ऑफ था। शनिवार की शाम तक नहीं लौटा तो, रिश्ते-नाते में काफी खोजबीन की गई, लेकिन नहीं मिला। उसके पास मोबाइल और एटीएम भी है। वह जीन्स पैंट, शर्ट, लाल रंग का जूता व चश्मा लगाकर निकला था। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि घर से निकलने के बाद विमलेंदु ने अपने एटीएम से 20 हजार रुपये निकाला है। कुछ घंटे बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। पुलिस उसके अंतिम लोकेशन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। परिजन से भी पूछताछ की गई। कुछ स्थानीय युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। लेकिन देर रात तक पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
20 हजार रुपये एटीएम से निकालने के बाद स्विच ऑफ हो गया मोबाइल
विमलेंदु को उपराष्ट्रपति से मिल चुका प्रशस्तिपत्र
विमलेंदु संगीतकार है और उसके साथ कई गाने यूट्यूब पर धमाल मचा रहे है। नरेंद्र मोदी की पिछली सरकार में स्वच्छता को लेकर जब अमिताभ बच्चन प्रचार कर रहे थे, उस वक्त इन्होंने एक डॉक्यूमेंट्री बनाकर भारत सरकार को भेजा था। स्वच्छता पर इनकी डॉक्यूमेंट्री को पसंद किया गया। उप राष्ट्रपति बैंकया नायडू ने प्रशस्ति पत्र भेजा।
अगर आपने इन्हें कहीं देखा है या आपके पास इनके विषय में कोई जानकारी हैं तो कृपया शीघ्रातिशीघ्र इस नंबर 9431600704 पर सुचित करें अथवा नजदीकी थाना में जानकारी दें। आपसब इस खबर को अधिक से अधिक शेयर कर इन्हें इनके परिजनों से मिलवाने में हमारी मदद करें।