सड़क दुर्घटना में घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर उसे जीवन देने वाले गुड सेमेरिटन की प्रोत्साहन राशि बढ़ा दी गई है। परिवहन विभाग ने राशि को दोगुना कर दिया है। अब उन्हें 10 हजार रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र दिये जाएंगे। इससे पहले पांच हजार रूपये नकद के तौर पर दिया जाता था।
#AD
#AD
राज्य परिवहन आयुक्त सह प्रभारी पदाधिकारी सड़क सुरक्षा समिति परिषद डॉ. आशिमा जैन ने सभी डीएम को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। पत्र में कहा है कि सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वालों को 26 जनवरी और 15 अगस्त को प्रतिवर्ष गुड सेमेरिटन प्रोत्साहन से सम्मानित किया जाता है।
पिछली बैठक में गुड सेमेरिटन को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को दोगुना करने का निर्णय हुआ था, जिसे तीन जनवरी 2024 को स्वीकृत कर लिया गया है।