जिले के गायघाट‌ प्रखंड के जांता डीह गांव में किसान परिवार में जन्मे बाॅलीवुड एक्टर मनोज पाण्डेय और इसी प्रखंड के कांटा गांव के कृष्ण मिश्रा आने वाली हिंदी फीचर फिल्म ` द हिडेन स्ट्राइक ` में बतौर अभिनेता लीड रोल में नजर आएंगे। क्रिस्टल मूवीज एवं एसआईके फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन सुजाद इकबाल खान ने किया है। पटकथा लेखक‌ सागर झा और अविनाश सिंह चिब ने किया। विजय बलभानी और सोनू जैन प्रोड्यूसर हैं। फिल्म की कहानी भारतीय सेना द्वारा बालाकोट में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग कश्मीर में की गई है।‌ फिल्म 14 अगस्त को रिलीज की जाएगी।

मनोज का जनम जाँता गाँव के किसान परिवार में जन्म हुआ। 10वीं की पढ़ाई गाँव में ही पूरी हुई। बचपन से ही अभिनय का शौक रहा जिसके तहत गाँव मे दोस्तों के साथ मिलकर नाटक करना शुरू किया साथ ही मुज़फ़्फ़रपुर के ललित नारायण कॉलेज से आगे की पढ़ाई शुरू की और फिर 1999 में दिल्ली गया। दिल्ली में ही रंगमंच के साथ अपनी मास कम्युनिकेशन की डिग्री ली और करीब 8 साल तक बतौर अभिनेता रंगमंच के लिए काम करता रहा जिसमे करीब 25 से ऊपर नाटक में अभिनय के साथ कुछ नाटकों का निर्देशन भी किया।

2018 में दिल्ली से मुम्बई जाने के बाद कई फिल्मों में बतौर अभिनेता संग बॉलीवुड डायरेक्टर सुज़ाद इकबाल खान के साथ सह-निर्देशक का भी काम किया। माई फादर इक़बाल, मुरारी द मैड जेंटलमैन, एक बटे दो, और खोरी फ़िल्म में काम कर चुके हैं।

Image may contain: Manoj Pandey, selfie, beard and close-up
MANOJ

इस फ़िल्म की शूटिंग जम्मू के बनी में और सरथल एरिया में हुई है। इसके प्रोड्यूसर विजय बलभानी और सोनू जैन हैं और इस फ़िल्म का निर्माण क्रिस्टल मूवीज एवं SIK Films (एस. आई. के. फिल्म्स) के बैनर तले हुआ है।

KRISHNA

मुजफ्फरपुर नॉउ अपने जिले से निकले इन शानदार अभिनेताओं को भविष्य के लिये ढ़ेरो शुभकामनाएं देता है..

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD