तंजानिया के मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर किली पॉल तो आपको यादी होंगे। किली ने भारतीय गानों पर लिप-सिंक और डांस कर भारत में काफी लोकप्रियता हासिल की। अब इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल को भारतीय उच्चायोग ने सम्मानित किया है। तंजानिया के रहने वाले इस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर को भारतीय फिल्मों के लोकप्रिय गीतों पर लिप-सिंक करते हुए देखा गया था, जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर काफी लोकप्रिय होते गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kili Paul (@kili_paul)

किली को सम्मानित करने की जानकारी भारतीय उच्चायोग ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके दी। इसमें लिखा, ‘आज यहाँ एक खास विजिटर हैं…@IndiainTanzania; प्रसिद्ध तंजानियाई कलाकार किली पॉल ने अपने वीडियो के जरिए लोकप्रिय भारतीय फिल्मी गीतों को लिप-सिंक करने के लिए भारत में लाखों दिल जीते हैं’

बता दें, इंस्टाग्राम पर किली पॉल के 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं। भारत में आयुष्मान खुराना, गुल पनाग, ऋचा चड्ढा और अनुराग कश्यप जैसे कई सेलेब्स किली को फॉलो करते हैं। हिंदी फिल्मी गीतों पर लिप-सिंक करने के साथ-साथ किली पॉल उन गानों पर डांस करते भी देखे जाते हैं। किली पॉल के सबसे वायरल वीडियोज में से एक – शेरशाह फिल्म से ‘रातां लम्बियां’ है, जिसमें वो अपनी बहन नीमा के साथ नजर आ रहे हैं। इस सम्मान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ढेरों बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं।

chhotulal-royal-taste

clat

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *