जिले के सदर अस्पताल में बच्चा बदलने के गलतफहमी को लेकर काफी देर तक हंगामा हुआ.नवजात बच्चे के माँ के नाम को लेकर हुई गलतफहमी. दरअसल आज सदर अस्पताल में दो बच्चों का जन्म हुआ.एक कि माँ का नाम खुशबू साहिबा था.वही दूसरे के माँ का नाम खुशबू खातून था.बता दे कि खुशबू खातून को लड़कीं हुई थी.
खुशबू साहिबा को लड़का हुआ था.वही अस्पताल के कर्मियों के द्वारा सिर्फ ये बताया गया कि खुशबू को लड़का हुआ है.बच्चे के माँ का पूरा नाम नही बताया गया.जिससे परिजनों में गलतफहमी हो गई.खुशबू खातून के परिजनों ने समझा कि खुशबू खातून को लड़का हुआ है.वही कुछ समय बाद खुशबू खातून के परिजनों ने देखा कि माँ के पास लड़का नही लड़कीं है.
उसके बाद उनलोगों ने अस्पताल परिषर में हंगामा शुरू कर दिया.काफी समझाने के बाद भी खुशबू खातून के परिजन अपने ज़िद्द पर अड़े रहे. वही सदर अस्पताल में हंगामा की सूचना पर मीडियाकर्मी अस्पताल पहुँचे.तब डॉक्टरों ने दोनों बच्चों का बीएसटी दिखाया.जिसमे अस्पष्ट रूप से दोनों के बच्चे का समय व लिंग अंकित था.
जिससे मामला अस्पष्ट हुआ कि खुशबू खातून के परिजनों के द्वारा अस्पताल के कर्मियों पर लगाया जा रहा आरोप गलत है.
रिपोर्ट : अभय राज