#AD
#AD
प्रयागराज महाकुंभ में सोमवार सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। विशेष विमान से प्रयागराज हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे अरैल होते हुए नाव से संगम तट पहुंचीं और स्नान किया। राष्ट्रपति भवन के अनुसार, महाकुंभ के दौरान वे अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी। इसके साथ ही, वे डिजिटल कुंभ अनुभव केंद्र का भी भ्रमण करेंगी।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है और स्नान करने वालों की संख्या लगातार नए कीर्तिमान बना रही है। रविवार रात तक करीब 44 करोड़ लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके थे। अकेले रविवार को ही दस लाख कप्लवासी और 1.47 लाख पर्यटक संगम स्नान में शामिल हुए। शनिवार तक यह आंकड़ा 42 करोड़ को पार कर चुका था, और अनुमान लगाया जा रहा है कि यह संख्या जल्द ही 50 करोड़ के पार पहुंच जाएगी।