मुजफ्फरपुर | जीरोमाइल-बैरिया रोड स्थित बिहार के प्रथम होंडा बिग विंग डीलरशिप में रविवार को सीबी300आर को सांसद अजय निषाद ने लॉन्च किया। यह बाइक 300सीसी की है और युवा वर्ग को ख्याल में रखते हुए बनाया गया है। इस बाइक की शोरूम कीमत 2.77 लाख रुपए है। इस बाइक की प्रमुख विशेषता एलईडी हेडलैंप, वॉटर कूल्ड रेडिएटर है। यह जानकारी शोरूम के मैनेजर नीलमणि ने दी। इस मौके पर प्रथम ग्राहक के साथ केक काट कर सांसद ने बाइक की चाबी सौंपी। मौके पर महंत राजकिशोर दास उर्फ राजा बाबू ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया।
#AD
#AD