पटना। चर्चित फिल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर अश्लील गानों पर प्रतिबंध लगाने और सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मशहूर सिंगर योयो हनी सिंह के एक गाने को लेकर आपत्ति जताई है। हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई के लिए 7 मार्च 2025 की तिथि निर्धारित की है।
#AD
#AD
अश्लीलता और द्विअर्थी शब्दों पर आपत्ति
याचिका वरीय अधिवक्ता निवेदिता निर्विकार द्वारा दायर की गई, जिसमें हनी सिंह के गाने ‘मनिएक’ में अश्लीलता का आरोप लगाया गया है। याचिकाकर्ता का कहना है कि भोजपुरी और अन्य गानों में महिलाओं को अपमानजनक ढंग से प्रस्तुत किया जाता है और द्विअर्थी शब्दों का उपयोग कर संस्कृति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
भोजपुरी गानों में महिलाओं का गलत चित्रण
याचिका में यह भी कहा गया है कि भोजपुरी गानों में अपशब्दों का प्रयोग कर महिलाओं को उपभोग की वस्तु की तरह पेश किया जाता है, जिससे समाज में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। बच्चों और महिलाओं पर इसका खासा असर पड़ता है।
कानूनी कार्रवाई की मांग
अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने संविधान के मूलभूत अधिकारों का हवाला देते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की एक सीमा होती है और यदि कोई इसका दुरुपयोग करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने अश्लील गानों पर सख्त प्रतिबंध लगाने की मांग की है ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।