विगत साल निजी कार्यक्रम में मनियारी आये राज्यसभा सीपी ठाकुर के समक्ष जब मुजफ्फरपुर नाउ के पत्रकार संत राज़ बिहारी ने बंद मनियारी अस्पताल के मुद्दे को उठाया तो यह मुद्दा एक बार फिर लोगो के जेहन में उम्मीद के साथ उभर कर आ गया।
इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कार्यक्रम में मौजूद भाजयूमो के प्रदेश प्रवक्ता एवं स्थानीय यूवा नेता शशिरंजन सिंह ने गंभीरता से लिया और इसे चालू कराने के प्रक्रिया में लग गए।
वही आज इस मामले एक उम्मीद किरण तब जगी,जब इस अस्पताल के वर्तमान स्थिति के जांच के लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने आदेश दिए है।
इस मुद्दे को विभाग तक उठाने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले शशिरंजन ने बताया कि ओ महंत दर्शन दास के वर्तमान पीढ़ी से मिलकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से भेंट कर उन्हें इस विषय से अवगत कराया जिससे आज स्वास्थ्य विभाग ने इसके चालू कराने हेतु जाँच का आदेश दिया है।
1932 में चालू इस अस्पताल को फिर से चालू होने की खबर से मनियारी क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी की लहर है। अब देखना है कि सरकार इस कार्य को अंतिम अंजाम तक ले जाने में कब तक सफल होती है।