दामोदरपुर हाउसिंग काॅलाेनी का समय जल्द ही बदलेगा। जीर्णशीर्ण व धराशाई रहे इसके भवनों काे तोड़कर बिहार राज्य हाउसिंग बाेर्ड ने इसके स्थान पर बहुमंजिला इमारतों काे बनाने की योजना तैयार की है। इन बहुमंजिला इमारतों में 1496 फ्लैटों काे पीपी मोड में निर्माण कराया जाएगा। विभाग ने इसकी मुकम्मल योजना तैयार की है। नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा जल्द ही इस योजना काे मंत्रिमंडल से पास कराने के बाद निर्माण शुरू कराने का निर्देश देंगे। हाउसिंग बाेर्ड द्वारा तैयार की गई योजना के अनुसार दामोदरपुर हाउसिंग बाेर्ड से अवैध अतिक्रमण काे हटाने के साथ ही उसके कुल 21.75 एकड़ एरिया का चहारदीवारी किया जाएगा। इसके बाद हाउसिंग काॅलाेनी के पुराने और  जीर्णशीर्ण हाे चुके खतरनाक भवनों काे तोड़कर उसके स्थान पर बहुमंजिला भवन बनाए जाएंगे। इन निर्मित फ्लैटों के आसपास 70 फीसदी खुले क्षेत्रों में और   सड़काें के किनारे प्लानिंग के अनुसार विभिन्न प्रकार के पाैधे लगाए जाएंगे। कुल 632362 स्क्वाॅयर फीट क्षेत्र में दाे प्रकार के 700 व 1200 स्क्वायर फीट के फ्लैटों का निर्माण कराया जाएगा। इसमें आधे  फ्लैट काे बिहार राज्य हाउसिंग बाेर्ड व आधे  पर निर्माण एजेंसी का अधिपत्य हाेगा। योजना के अनुसार, इन फ्लैटों का निर्माण करने के साथ ही हाउसिंग बाेर्ड काॅलाेनी में ही रहने वाले लाेगाें काे प्राथमिक स्कूल, प्राथमिकी हेल्थ सेंटर, कम्युनिटी सेंटर, मिनी मार्केट, बैंक, रोजगार निबंधन केंद्र का भी निर्माण कराया जाएगा, ताकि इन सुविधाओं के लिए हाउसिंग बाेर्ड के लाेगाें काे बाहर नहीं जाना पड़े। हाउसिंग बाेर्ड ने इन फ्लैटों काे मार्केट रेट से कम पर उपलब्ध कराने के साथ ही 30 वर्ष के लिए अनुबंध करने का निर्णय लिया है। इसके बाद 30 वर्ष गुजरने के बाद इसे फिर से रिन्युअल किया जाएगा।


 
चहारदीवारी के निर्माण के साथ हटेगा अतिक्रमण

बिहार हाउसिंग बाेर्ड ने पीपी मोड में बहुमंजिला भवनों का निर्माण कराने की बनाई योजना।

तैयार की गई योजना काे कैबिनेट में पास करने के लिए मंत्री ने तैयार किया है पूरा प्रस्ताव।

फ्लैटों के 70 फीसदी खुले क्षेत्र में लगाए जाएंगे प्लानिंग के अनुसार विभिन्न प्रकार के पाैधे।

632362 स्क्वायर फीट में बनाए जाएंगे 700 से 1200 स्क्वायर फीट के बहुमंजिला फ्लैट।

Input : Dainik Bhaskar

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.