CBSE ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है. CBSE के मुताबिक दसवीं और बारहवीं कक्षा के 29 सब्जेक्ट्स के बोर्ड एग्जाम लॉकडाउन (lockdown) की अवधि ख़त्म होने के बाद लिए जाएंगे. CBSE ने बुधवार को Tweet करके इसकी जानकारी दी. CBSE ने बोर्ड परीक्षाएं न लिए जाने की बातों को महज अफवाह करार दिया है.
Press Release dated 29.04.2020 regrading CBSE Exams@DrRPNishank @HRDMinistry @OfficeOfSDhotre @PIB_India @PTI_News @DDNewslive @AkashvaniAIR pic.twitter.com/XtXvET66fm
— CBSE HQ (@cbseindia29) April 29, 2020
HRD ने भी बोर्ड एग्जाम न करवाए जाने की अटकलों को किया खारिज
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD Ministry) ने भी बोर्ड एग्जाम न करवाए जाने की अटकलों को खारिज किया है. मंत्रालय का कहना है कि हालात नॉर्मल होते ही 10वीं 12वीं कक्षा की रह गई बोर्ड परीक्षाएं करवा ली जाएंगी. मंगलवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने देशभर के शिक्षा मंत्रियों एवं शिक्षा सचिवों के साथ सभी विषयों पर मीटिंग की.
अपनी पढ़ाई जारी रखें स्टूडेंट्स
बोर्ड एग्जाम को लेकर रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा CBSE के 10वीं और 12वीं बोर्ड के बचे हुए 83 पेपर्स में से 29 सब्जेक्ट्स का एग्जाम होगा. बचे ऑप्शनल सब्जेक्ट्स के मार्क्स उनके इंटरनल असेसमेंट के बेस पर दिए जाएंगे. कंडीशन नॉर्मल होते ही CBSE के 29 सब्जेक्ट्स के एग्जाम शुरू होंगे. स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई जारी रखें.
केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा दसवीं और बारहवीं के छात्रों को बोर्ड एग्जाम के बाद ही प्रमोट किया जायेगा. उनको बिना एग्जाम के प्रमोट करने की कोई योजना नहीं है. इस मीटिंग में शामिल हुए दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने 10वीं और 12वीं की बची रह गई बोर्ड परीक्षाएं न करवा कर इंटरनल असेसमेंट के बेस पर ही स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी करने की बात कही थी.
मनीष सिसोदिया ने दिया सिलेबस कम कर एग्जाम लेने का सुझाव
शिक्षा मंत्रियों की इस मीटिंग में सिसोदिया ने कहा अगले साल के लिए पूरे सिलेबस में कम से कम 30 प्रतिशत की कमी की जाए और जी, नीट और दूसरे उच्च शिक्षा संस्थानों की प्रवेश परीक्षाएं भी कम किए गए सिलेबस के आधार पर ही ली जाएं. सिसोदिया ने कहा CBSE की 10वीं 12वीं की बची हुई परीक्षाएं कराना अभी संभव नहीं होगा. इसलिए इंटरनल असेसमेंट के बेस पर ही स्टूडेंट्स को पास किया जाए जैसा 9वीं और 11वीं के बच्चों को पास किया गया है.
हालांकि HRD मिनिस्ट्री और CBSE दोनों ने ही दिल्ली सरकार के इस सुझाव को खारिज कर दिया है. CBSE का कहना है कि बोर्ड एग्जाम लिए बिना स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रवेश दिए जाने की कोई योजना नहीं है, न ही CBSE ऐसा करने के बारे में सोच रही है.
Input : TV9 Bharatvarsh
मुजफ्फरपुर नाउ पर सबसे पहले न्यूज़ पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बिहार, मुजफ्फरपुर और देश –दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.