फिल्म अभिनेता Hrithik Roshan की फिल्म ‘Super 30’ की मुश्किलें समाप्त होती नजर नहीं आ रही हैंl जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट पास आ रही है. फिल्म को लेकर कुछ नया विवाद सामने आते जा रहे हैं. अब फिल्म इस फिल्म के असली आनंद कुमार के कारण चर्चा में हैं. आनंद कुमार पर बनी इस बायोपिक से नाराज चार आईआईटी छात्रों ने संस्थान से पढ़कर निकले 2018 बैच के उन छात्रों के नाम मांगे हैंl जिन्हें आनंद कुमार के कारण IIT में दाखिला मिला हैं. यह फिल्म बिहार के प्रतिभाशाली गणितज्ञ आनंद कुमार की जीवनी पर बनी हैं.

अब गुवाहाटी हाई कोर्ट ने आनंद कुमार को आईआईटी के चार छात्रों अविनाश बरो, विकास दास, मोंजित डोले और धनीराम तॉ द्वारा फाइल की गई जनहित याचिका का उत्तर देने के लिए नोटिस भेजा हैं, जिसका उत्तर देने में आनंद कुमार विफल रहे हैंl छात्रों के वकील अमित गोयल ने एक मुलाकात में बताया कि फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए तर्क आम जनता को गलत संदेश दे रहे हैं और इस फिल्म में आनंद कुमार को एक नायक के तौर पर प्रस्तुत किया गया है.

फिल्म के ट्रेलर के अनुसार आनंद कुमार गरीब बच्चों को पढ़ाकर आईआईटी में दाखिला लेने में सहायता करते हैं और यह फिल्म आनंद कुमार के संघर्ष की कहानी को बताती है, जोकि सरासर गलत है. इसके अलावा छात्रों का कहना है कि आनंद कुमार की बायोपिक में कई तर्क गलत हैं. जोकि दुर्भावना से प्रेरित हैंl इसके चलते नाराज छात्र न्यायालय में फिल्म की रिलीज को रोकने की मांग कर सकते हैं. यह फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होनी हैं. इसके पहले फिल्म के निर्देशक Vikas Bahl पर भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था और उन्हें अभी हाल ही में एक कमेटी द्वारा क्लीन चिट मिली थी.

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.