रितिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म ‘सुपर-30’ का मंगलवार को ट्रेलर रिलीज़ हुआ तो ट्विटर पर ‘टॉप’ कर गया। इसके साथ ही पटना के मैथेमेटिशियन आनंद कुमार के जीवन संघर्ष पर बन रही फिल्म से जुड़े कई हैशटेग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहे। फ़िल्म ‘क्वीन’ से मशहूर हुए नेशनल अवार्डी विकास बहल के डायरेक्श में बनी फिल्म में पटना के आनंद कुमार के अलावा बिहार के पंकज त्रिपाठी, टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ फेम मृणाल ठाकुर सीआइडी के आदित्य श्रीवास्तव(अभिजीत), नंदिश सिंह, अमित साध और राजधानी की किलकारी संस्था के 25 बच्चों ने अभिनय किया है।
आनंद की तरह रितिक भी रखे हुए हैं दाढ़ी
यू-ट्यूब पर ट्रेलर जारी होने के साथ ही 12 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म को दर्शकों की खूब प्रतिक्रियाएं मिलने लगीं। 2:38 मिनट के ट्रेलर में रितिक बिहारी बोली बोलते दिख रहे हैं। ज्यादातर क्लीन शेव में रहने वाले रितिक फ़िल्म में आनंद कुमार की तरह दाढ़ी रखे नज़र आएंगे। ट्रेलर के जारी होने पर रितिक ने ट्विटर पर लिखा, सभी सुपर हीरो कैप नहीं पहनते हैं। ये भारत के हृदय स्थल की कहानी है जहां एक राष्ट्र बनाने का जज्बा है। फ़िल्म के एक डायलॉग में रितिक कहते हैं, ‘अमीर लोग अपने लिए चिकनी सड़क तो बनाए पर हम गरीबों की राह में गड्ढा खोद गए पर एक गलती कर दी कि हमे छलांग लगाना सिखा दिया’। फ़िल्म के कई संवाद प्रेरित करते हैं, जैसे, रितिक कहते हैं, ‘अब राजा का बेटा राजा नहीं बल्कि राजा वो बनेगा जो हकदार होगा’।
रितिक को देखकर लग रहा बोल रहा आनंद
फ़िल्म के विषय में आनंद कुमार कहते हैं, ‘सुपर-30’ केवल शिक्षक-छात्र के संघर्ष कि कहानी नहीं है, इसमें एक निर्बल आदमी की अत्याचारियों के खिलाफ मुहिम दिखाई गई है। जिसका कोई गॉडफादर नहीं है वो कैसे समाज के लिए बेहतर कर सकता है इसे प्रदर्शित किया गया है। एक साधारण शिक्षक का दर्द और उसकी पीड़ा को पर्दे पर लाने कि कोशिश की गई है। फ़िल्म गरीब और अमीर दोनों ही तबके के बच्चों को हौसला देगी। रितिक रोशन के बारे में आनंद कहते हैं, शूटिंग के दौरान मुंबई में रितिक से कई बार मिलना हुआ। वे बहुत ही मेहनती इंसान हैं। सीन फाइनल होने के बाद मैंने जब रितिक को पर्दे पर देखा तो लगा कि मैं ही बोल रहा हूं। आनंद ने बताया कि साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बन रही फ़िल्म की शूटिंग राजस्थान के सावली और मुंबई में हुई है।